बिहारशरीफ, अगस्त 19 -- जिले के14 प्रखंडों में नये मनरेगा पीओ की हुई तैनाती ग्रामीण विकास विभाग द्वारा की गई पोस्टिंग, 30 तक विरमित करने का आदेश बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जिले की 20 प्रखंडों में से 14 प्रखंडों में नये मनरेगा पीओ की तैनाती की गयी है। विभाग द्वारा कार्यहित व प्रशासनिक दृष्टिकोण से मनरेगा पीओ का तबादला किया गया है। स्थातांरित पीओ को 30 अगस्त पर विरमित करने को कहा गया है। साथ ही स्थांतारित पीओ को एक सितंबर को योग्दान करने को कहा गया है। विरमित करने के पहले गैर बकाया प्रमाण-पत्र निर्गत करने का आदेश भी दिया गया है। संविदा के आधार पर हुई नियुक्ति से संबंधित सभी कागजात की मूलप्रति रखने के साथ ही सत्यापित प्रति स्थानांतरित जिले को अभिलेख के लिए उपलब्ध कराने को कहा गया है। आनंद कुमार- हरनौत, संजय कुमार- बि...