प्रयागराज, जून 10 -- प्रयागराज। ऑपरेशन कायाकल्प के तहत परिषदीय विद्यालयों में 19 पैरामीटर्स पर मूलभूत अवस्थापना सुविधाओं से संतृप्त किया जा रहा है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा के दो जून के पत्र के अनुसार इस अभियान में जिले के 98.51 प्रतिशत स्कूलों को मूलभूत सुविधाएं मिली हैं। परिषदीय विद्यालयों में दिव्यांग शौचालय (90.66%), कक्षा-कक्षों का टाइलीकरण (96.90%) तथा चहारदीवारी (96.68%) का संतृप्तीकरण 19 पैरामीटर्स में से सबसे न्यून है। इसके अलावा अन्य पैरामीटर्स पर भी विद्यालयों में सुविधाओं का या तो अभाव है या फिर अवस्थापना सुविधाएं कुछ कारणों से अक्रियाशील हो गयी है, जिससे शत-प्रतिशत संतृप्तीकरण के लक्ष्य की पूर्ति नहीं हो पा रही है। बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने सभी खंड शिक्षाधिकारियों को निर्देशित किया है कि निर्धारित 1...