प्रयागराज, जुलाई 23 -- प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने समीक्षा अधिकारी (आरओ)/ सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) प्रारंभिक परीक्षा-2023 के लिए प्रयागराज में 98 केंद्र बनाए हैं। खास बात है कि परीक्षा के लिए उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय फाफामऊ, प्रो. राजेन्द्र सिंह रज्जू भैय्या विश्वविद्यालय नैनी समेत सीबीएसई के स्कूलों को भी केंद्र बनाया गया है। अभ्यर्थी वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in से अपने ओटीआर नम्बर के जरिए प्रवेश पत्र तथा अनुदेश डाउनलोड कर परीक्षा केंद्र पर नियत तिथि एवं समय पर दो फोटो एवं आईडी प्रूफ की मूल एवं छायाप्रति लेकर उपस्थित होंगे। अभ्यर्थियों को केंद्र में परीक्षा शुरू होने के निर्धारित समय से एक घंटा 30 मिनट पहले यानि आठ बजे से प्रवेश दिया जाएगा तथा परीक्षा शुरू होने के 45 मिनट पहले 8:45 बजे प्रवेश बंद...