आरा, मई 10 -- आरा। जिले के सभी प्रखंडों के 96 महादलित टोलों में डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के अंतर्गत विशेष कैंपों का आयोजन शनिवार को किया गया। इस विशेष शिविर में सरकार के 22 विभागों की ओर से संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत कुल 65738 आवेदन प्राप्त हुए। इसमें से 22014 आवेदनों का समाधान मौके पर किया गया। प्रथम बच्चा-प्रथम किस्त के भुगतान का पत्र वितरित गड़हनी। स्थानीय प्रखंड की बराप पंचायत के मदुरा गांव स्थित सामुदायिक भवन पर डीएम तनय सुल्तानिया के दिशा-निर्देश के आलोक मे महादलित विकास शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर में डॉ मनन भक्त की ओर से 52 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। साथ ही चिकित्सकीय परामर्श दी गई। वहीं निःशुल्क दवाओं का वितरण किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना के लाभार्थी को प्रथम बच्चा प्रथम किस...