मुंगेर, जनवरी 9 -- मुंगेर, निज संवाददाता । लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत जिला के 96 पंचायतों में से 88 पंचायतों में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के तहत सरकारी जमीन पर वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट (डब्ल्यूपीयू) बनाया गया है। शेष 8 पंचायतों में जमीन उपलब्ध नहीं होने के कारण डब्ल्यूपीयू नहीं बन पाया है। वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट में ग्रामीण क्षेत्र के घरों से निकलने वाला गीले कचरे को प्रोसेसिंग कर जैविक खाद बनायी जाती है। इसके लिए जिला के 1283 वार्ड में 1283 ठेला चालक को डोर टू डोर कचरा उठाव कर डब्ल्यूपीयू में जमा करने की जिम्मेदारी दी गई है। जहां गीला कचरा को प्रोसेसिंग कर जैविक खाद तैयार की जाती है। परंतु समुचित देखरेख के अभाव में अधिकांश वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट हमेशा बंद ही रहती है। धरहरा प्रखंड के सारोबाग, तारापुर के रामपुर, संग्रामपुर के दीदारगंज के अलावा...