मुंगेर, जुलाई 30 -- मुंगेर, एक संवाददाता। जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य अब समाप्त हो चुका है। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 26 जुलाई तक चलने वाले इस महत्त्वपूर्ण अभियान में सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार जिले के कुल 1029 मतदान केंद्रों के कुल 1050149 मतदाताओं में से कुल 92.87 प्रतिशत मतदाताओं के पुनरीक्षण फॉर्म भरकर जमा हो चुके हैं और पोर्टल पर भी अपलोड हो चुके हैं। मतदाताओं द्वारा जमा किए गए पुनरीक्षण फॉर्म एवं पोर्टल पर अपलोड होने वाली में यह संख्या प्रशासन की सक्रियता और मतदाताओं की जागरूकता को दर्शाता है। अब आगामी 1 अगस्त तक पुनरीक्षित मतदाता सूची का प्रकाशन होना है। इसके बाद दवा प्रपत्र भरा जाएगा। हालांकि अभी भी, कुल मतदाताओं का 7.13 प्रतिशत मतदाताओं का पुनरीक्षण फॉर्म नहीं भराया...