जमुई, जुलाई 21 -- जमुई, हिन्दुस्तान संवाददाता जमुई जिले में कई सालों के बाद इस साल काफी अच्छी बारिश हुई है। अच्छी बारिश होने के कारण जिले के खेतों में धान का विचरा भी शत प्रतिशत डाला गया है। जिले में लगभग 63 हजार हेक्टेयर में इस साल धान की खेती होने की उम्मीद है। किसान बारिश अच्छी बारिश होने से किसान काफी खुश हैं। जिला कृषि पदाधिकारी बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि कृषि विभाग भी धान, अरहर, मक्का की बीज खूब वितरण किया है और किसान भी शतप्रतिशत कृषि विभाग से बीज लिया है। दोनों योजना मिला कर अरहर की बीज 177 क्विंटल आया था। सभी बीज को किसानों ने शत प्रतिशत लिया। सरकार द्वारा जिले के सभी प्रखंडों में अच्छी क्वालिटी की बीज का वितरण की जा रही है। जिले में धान की बीज की लक्ष्य 1251.08 क्विंटल है। इस लक्ष्य को छूते हुए सरकार द्वारा जिले में धान की बीज...