सीवान, जुलाई 26 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में जीविका सीवान व स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय जीविका समन्वयन एवं मेगा ऋण वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिले के 872 स्वयं सहायता समूहों के बीच कुल 30 करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया गया। बताया गया कि यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। यह ग्रामीण महिलाओं की वित्तीय आत्मनिर्भरता की दिशा में मील का पत्थर है। इसी क्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाली जीविका दीदियों व कर्मियों को सम्मानित करते हुए उनके योगदान को सराहा गया। मौके पर जीविका द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों पर चर्चा की गई। डीपीएम जीविका ने बताया कि कैसे जीविका दीदियां स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से आर्थिक व सामाजिक सशक्तिकरण की ओर सतत अग्रसर हैं। ऋण वापसी की दर उत्कृष्ट है। सभी समूह नियमित बैठको...