रुद्रपुर, अक्टूबर 10 -- रुद्रपुर। जिले के 87 विद्यालयों में शनिवार सुबह 11 बजे वर्चुअल स्मार्ट कक्षाओं का शुभारंभ किया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून स्थित वर्चुअल स्टूडियो से कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान विद्यालयों में जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी हरेंद्र कुमार मिश्रा ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों और विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए हैं कि वे कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार करें और छात्रों व शिक्षकों की 100 प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करें। साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी, बीआरपी और सीआरपी भी वर्चुअल स्मार्ट कक्षाओं वाले विद्यालयों में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...