भदोही, नवम्बर 15 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। डीएम शैलेश कुमार के मार्गदर्शन में शुक्रवार को जिले के कुल 87 ग्राम पंचायतों में ग्राम चौपाल का आयोजन हुआ। इसमें नामित अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुन प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराने का भरोसा दिया। अधिकारियों को अपने बीच पाकर ग्रामीणों ने भी हर समस्याओं को साझा किया। भदोही ब्लॉक के कुल 15 ग्राम पंचायतों में माधोरामपुर में बीईओ भदोही, चेतनीपुर में बीडीओ भोही, भगवानपुर कनेहरी जोगीपुर में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. एके सचान, चकभईधर में डीआईओएस अंशुमान, ज्ञानपुर ब्लाक के कुल 15 ग्राम पंचायत में चकसीखारी में बीडीओ ज्ञानपुर आलोक पांडेय, दुल्हीपुर में बाल विकास अधिकारी ज्ञानपुर, दशरथपुर में जिला कृषि अधिकारी ईरम, सोबरी में पशु चिकित्साधिकारी डॉ. विनोद कुमार, डीघ ब्लाक के दरवासी में बीईओ ...