खगडि़या, अप्रैल 22 -- जिले के 86 राजस्व गांवों में अब होगा फार्मर रजिस्ट्री ोज तीन की लीड: जिले के 86 राजस्व गांवों में अब होगा फार्मर रजिस्ट्री कृषि विभाग के एग्री स्टैक परियोजना के तहत किया जाएगा फार्मर रजिस्ट्री पहले चरण में सभी अंचलों के दो-दो राजस्व ग्राम को किया गया है चिन्हित खगड़िया, नगर संवाददाता। कृषि विभाग के योजनाओं के लाभ लेने से किसान वंचित नहीं रहेंगे। किसानों को सरकार द्वारा दिए जाने वाले हर लाभ पूरी तरह से मिलेंगे। इसमें कृषि विभाग को जमीन व अन्य जानकारी की जरूरत पर परेशान नहीं होना पड़े। इसके लिए कृषि विभाग किसानों की सुविधा के लिए अब फार्मर रजिस्ट्री करवा रही है। कृषि विभाग द्वारा एग्री स्टैक परियोजना के तहत विभिन्न राजस्व गांवों में फार्मर रजिस्ट्री का कार्य शुरू कर दिया गया है। हालांकि मार्च के अंतिम सप्ताह में जारी किए...