गौरीगंज, जुलाई 1 -- कम छात्र संख्या वाले स्कूल होंगे समीपवर्ती विद्यालयों से संबद्ध अमेठी, संवाददाता। जिले में एक से 20 छात्र तक के नामांकन वाले 83 परिषदीय विद्यालयों को अब पास के संसाधनयुक्त विद्यालयों से जोड़ दिया गया है। इनमें पुराने स्कूलों के बजाय जोड़े गए स्कूल में छात्रों के लिए कक्षाओं का संचालन कराया जाएगा। शासन के निर्देश के क्रम में प्रदेश भर में जिन विद्यालयों में छात्र संख्या अत्यंत कम है, उन्हें आसपास के ऐसे स्कूलों से जोड़ा जा रहा है जहां पर्याप्त संसाधन और नामांकन हैं। यह प्रक्रिया छात्रों की शिक्षा में रुकावट को दूर करने और शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने के उद्देश्य से की जा रही है। जिला स्तर पर तैयार प्रस्ताव के अनुसार गौरीगंज ब्लॉक में सबसे अधिक 29 विद्यालयों का संबद्धीकरण किया गया है। जबकि अमेठी में 15, जामो में 11, शुकुल बाज...