गोपालगंज, जुलाई 19 -- आगामी एक अगस्त को प्रकाशित होगी मतदाता सूची राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ हुई विशेष बैठक गोपालगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मतदाता सूची को अद्यतन और त्रुटिरहित बनाने की दिशा में विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 की प्रक्रिया जिले में तेजी से चल रही है। इस सिलसिले में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी पवन कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिले के सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्ष, सचिव एवं प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि अब तक जिले में कुल 82 प्रतिशत मतदाताओं के गणना प्रपत्र अपलोड किए जा चुके हैं। यह कार्य चरणबद्ध तरीके से आगे बढ़ रहा है और जल्द ही शत-प्रतिशत आ...