गोपालगंज, जुलाई 8 -- गोपालगंज,हमारे संवाददाता। सारण क्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक नीलेश कुमार ने जिले में तीन वर्षों से अधिक समय से पदस्थापित 82 पुलिस उपनिरीक्षकों का तबादला सीवान व छपरा जिले में कर दिया है। वहीं छपरा और सिवान से 81 नए पुलिस निरीक्षक को गोपालगंज भेजा गया है। श्री कुमार ने बताया कि जो पुलिस पदाधिकारी तीन वर्षों से एक ही जिले में पदस्थापित थे, उन्हें चुनाव के मद्देनजर सारण क्षेत्र के अन्य जिलों में स्थानांतरित किया गया है। तबादले में शामिल पुलिस उपनिरीक्षकों में जयहिंद यादव, आशुतोष कुमार, आशीष कुमार, राजू कुमार, पप्पू कुमार, हरेराम कुमार, संग्राम सिंह, धीरज कुमार गुप्ता, जुम्मन अंसारी, राजेश राय, जितेंद्र सिंह यादव, राधिका रमन प्रसाद, मनोज कुमार सिंह, पंकज कुमार चौधरी, विशाल कुमार, विजय कुमार सहित कुल 82 पुलिस उपनिरीक्षक ...