गाज़ियाबाद, फरवरी 15 -- गाजियाबाद, संवाददाता। जिले के आगनबाड़ी केंद्रों को आधुनिक बनाने के साथ उनको तकनीक से जोड़कर नई दिशा दी जा रही है। इसी क्रम में केंद्रों में बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराकर उनको मजबूत किया जा रहा है। जिसके लिए आगनबाड़ी केंद्रों के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है। कायाकल्प योजना के तहत जिले के 82 आंगनबाड़ी केंद्रों पर बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने का कार्य तेजी से चल रहे है। योजना के द्वारा इन केंद्रों में स्वच्छ पेयजल और शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराने का लक्ष्य 31 मार्च तक रखा गया है। हालांकि अभी कार्य 20 प्रतिशत तक हुआ है। जिसका लाभ केंद्रों पर आने वाले बच्चें , टीकाकरण कराने के लिए आने वाली महिलाओं के साथ-साथ केंद्रो पर काम करने वाली कार्यकर्ताओं को मिलेगा। कायाकल्प के तहत भोजपुर के 24, लोनी ब्लॉक के 20, मुरादनगर...