सीतामढ़ी, अगस्त 10 -- शिवहर। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत जिले के 81,808 लाभुकों के खातों में रविवार को जुलाई माह की पेंशन के रूप में 8 करोड़ 99 लाख 88 हजार 800 रुपए भेजे गए। पटना के एक अणे मार्ग स्थित संकल्प भवन से सीएम नीतीश कुमार ने पेंशनधारियों के खाते में डीबीटी से राशि हस्तांतरित की। राशि अंतरण को लेकर शिवहर गांधीनगर भवन में समारोह का आयोजन किया गया। इसमें पेंशन योजना के लाभुकों ने भाग लिया। पटना में आयोजित समारोह का सीधा प्रसारण शिवहर गांधीनगर भवन में उपस्थित पेंशन लाभुकों दिखाया गया। डीएम विवेक रंजन मैत्रेय ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभार्थियों को प्रति लाभुक 1100 की राशि भेजी गई है। पेंशन राशि में बढ़ोतरी से योजना के लाभुकों को बेहतर ढंग से जीवन जीने में सुविधा होगी। राशि में बढ़ोतरी से समाज के जरूरतमंद लोगों...