सहारनपुर, अगस्त 3 -- सहारनपुर। शासन ने स्कूलों के विलय (मर्जर) को लेकर बड़ा निर्णय लिया है। अब केवल उन्हीं स्कूलों का मर्जर किया जाएगा जिनकी छात्र संख्या 50 से कम है और जो एक किलोमीटर की दूरी के भीतर स्थित हैं। अब फिर से स्कूलों का सत्यापन होगा, विभागीय आंकड़ों के अनुसार 80 से ज्यादा बेसिक स्कूल इसके विपरीत है जिसके चलते उनका मर्जर नहीं किया जाएगा। शिक्षा विभाग ने इस नए मानक के आधार पर पहले किए गए स्कूल मर्जर के मामलों की दोबारा समीक्षा शुरू कर दी है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, जिले में पहले 162 स्कूलों का विलय कर दिया गया था और इन स्कूलों के बच्चों को पास के अन्य स्कूलों में शिफ्ट कर दिया गया था। लेकिन इस प्रक्रिया में कई ऐसे स्कूल भी शामिल हो गए थे, जो एक किलोमीटर से अधिक दूरी पर स्थित थे, जिससे बच्चों और उनके परिजनों को भारी परेशानी...