भागलपुर, अप्रैल 28 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता जिले के छठी से आठवीं कक्षा तक के 80 शिक्षकों को 28 अप्रैल से तीन मई तक पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस बाबत जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (एसएसए) बबीता कुमारी ने निर्देश जारी किया है। इसके अनुसार पीटीईसी फुलवरिया में जगदीशपुर के 24 और सबौर के 16 शिक्षकों का प्रशिक्षण होना है। वहीं सीटीई घंटाघर में कहलगांव के 40 शिक्षकों का आवासीय प्रशिक्षण होगा। डीपीओ ने कहा है कि प्रशिक्षण की शुरुआत रोजाना सुबह छह बजे योगा व पीटी सत्र से होगी। सुबह नौ से शाम 6:15 बजे तक विषयगत सत्र संचालित होंगे। शिक्षकों का पहले दिन प्री-टेस्ट और अंतिम दिन पोस्ट-टेस्ट भी होगा। जबकि पुरुष शिक्षकों को फॉर्मल पैंट-शर्ट-टाई और महिला शिक्षिकाओं को सलवार-कुर्ती या साड़ी पहनकर सत्र में शामिल होना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...