हाथरस, मई 24 -- जिले के 80 गांवों में दूसरे दिन भी बिजली को तरसे लोग कई फीडरों से जुडे गांव हुए चालू काफी गांव में बेटपरी बिजली व्यवस्था उमसभरी गर्मी में बिना बिजली के जीना हुआ मुहाल, पानी को भटके लोग हाथरस। आंधी बारिश के बाद जिले की बिजली व्यवस्था तीसरे दिन भी सुचारू नहीं हो सकी है। जिले के 80 गांवों में लोग बिजली के लिए तरस रहे हैं। बिना बिजली के उमसभरी गर्मी में लोगों का जीना मुहाल हो गया है। लोगों को पीने के पानी तक के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है। विभागीय कर्मी लाइनों को दुरुस्त कर आपूर्ति को सुचारू करने में जुटे हुए हैं। कुछ गांव में बिजली आपूर्ति सुचारू हो गई तो काफी गांव में आज भी लोग बिजली संकट का सामना कर रहे हैं। एक तो पहले से जिले में बिजली व्यवस्था भगवान भरोसे चल रही थी। बुधवार की रात आई आंधी बारिश ने जिले की बिजली व्यवस्था क...