मधुबनी, दिसम्बर 23 -- मधुबनी। जिले में बिजली विभाग के लिए वर्ष 2025 उपलब्धियों भरा रहा। कई महत्वपूर्ण योजनाएं विभाग की ओर से चालू की गई। लंबे इंतजार के बाद जिले में 10 नये पावर सब स्टेशन के लिए भूमि इस साल मिल गई। इनमें रहिका में तीन, राजनगर में एक, बिस्फी में एक, बासोपट्टी में एक, लखनौर में दो, खुटौना में एक एवं जयनगर में एक शामिल है। सभी नये पावर सब स्टेशन निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मधुबनी मेडिकल कालेज, बिरसायर एवं लहेरियागंज के समीप नये पावर सब स्टेशन निर्माण से मधुबनी शहर एवं उसके आसपास की एरिया को बिजली आपूर्ति में सुविधा होगी। जो नये साल में पूरा होने की संभवना है। जिले के करीब 8 लाख 37हजार 894 उपभोक्ताओं को 125 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ मिला। इसमें सर्वाधिक मधुबनी विद्युत डिविजन में तीन लाख 16 हजार 549, झंझारपुर डिविजन में ...