मुंगेर, दिसम्बर 6 -- मुंगेर, एक संवाददाता मुंगेर जिले में चल रहे भू-अभिलेखों के अद्यतन और सत्यापन कार्य में महत्वपूर्ण प्रगति दर्ज की गई है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, जिले के कुल 78 मौजों में खतियान के प्रारूप का प्रकाशन किया जा चुका है। प्रारूप प्रकाशन के बाद आमजन को 3 महीने तक दावा-आपत्ति दर्ज कराने का अवसर दिया गया, जिसके तहत अब तक 38 लोगों ने अपनी आपत्तियां दर्ज कराई हैं। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि, प्राप्त 38 आपत्तियों में से 32 का निष्पादन किया जा चुका है, जबकि शेष 6 आपत्तियां निष्पादन की प्रक्रिया में हैं। अधिकारियों के अनुसार, लंबित मामलों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है, ताकि आगे की कार्यवाही में विलंब न हो। संबंधित अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि, सभी अभिलेखों का मिलान, सत्यापन एवं फील्ड निरीक्षण ...