गया, अगस्त 14 -- स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शुक्रवार को जिले के 77 महादलित टोले में तिरंगा फहराया जाएगा। नगर प्रखंड के 23 सहित जिले के अन्य प्रखंडों के महादलित टोले में नियुक्ति पदाधिकारी की मौजूदगी में झंडोत्तोलन होगा। पदाधिकारी के साथ शिक्षक व विकास सहित अन्य लोग शामिल रहेंगे। झंडोत्तोलन के बाद स्वतंत्रता दिवस के महत्व और राज्य सरकार की ओर से चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया जाएगा। किस तरह योजना का लाभ लिया जा सकता है, इसकी भी जानकारी दी जाएगी। चयनित महादलित बाहुल्य गांव के टोले में तिरंगा फहराने की तैयारी पूरी की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...