अररिया, दिसम्बर 29 -- अररिया, वरीय संवाददाता अररिया जिले के 76 हजार 658 कंज्यूमर के पास 64.13 करोड़ का बिजली बिल बकाया है। बकाया बिल वसूली करने में विभाग के अधिकारियों, अभियंताओं व मानव बलों के पसीने छूट रहे हैं। ये वैसे उपभोक्ता हैं जिसने वित्तीय वर्ष 2025-26 में अब तक एक भी रूपये जमा नहीं किये हैं। विभागीय निर्देश मिलने के बाद ये अधिकारी व अभियंता अब पूरे एक्शन में है। विद्युत ऊर्जा का उपयोग करने के बावजूद बिल चुकाने में नाक-मंुह सिकुड़ने वाले बकायेदारों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। दो हजार से अधिक बिल बकायेदारों की लाइन काटी जा रही है। विभागीय निर्देश के आलोक में जिले के अररिया और फारबिसगंज विद्युत प्रमंडल क्षेत्र में यह कार्रवाई जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिसंबर माह में अब तक बकाया बड़ा बिल जमा नहीं करने के कारण 3005 उपभोक्ताओ की ब...