बस्ती, फरवरी 13 -- बस्ती। यूपी बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाएं जिले में नौ फरवरी रविवार से चल रही हैं। डीआईओएस कार्यालय के अनुसार जिले के 76 स्कूलों में प्रयोगात्मक परीक्षा हुई। इस दौरान गणित, भौतिक विज्ञान, गृह विज्ञान, भूगोल, व्यवसायिक शिक्षा से संबंधित विषयों के प्रैक्टिकल सम्पन्न हुआ। इसमें करीब 56 सौ छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रयोगात्मक परीक्षा के दौरान पारदार्शिता व शुचिता के लिए इस बार प्रयोगात्मक परीक्षा के बाद उसी दिन छात्र-छात्राओं का नंबर एप पर अपलोड करने का निर्देश दिए गए हैं। प्रयोगात्मक परीक्षा की रिकॉर्डिंग भी कराई जा रही है। इसे प्रधानाचार्य को सुरक्षित रखना होगा। डीआईओएस कार्यालय पर प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। यहां दस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिनके स्तर से लगातार प्रयोगात्मक...