गाज़ियाबाद, नवम्बर 23 -- -बिजली बिल के बड़े हुए बकाएदारों को नोटिस देने की तैयारी कर रहा विद्युत निगम -आज तक भुगतान नहीं करने वाले पांच हजार उपभोक्ताओं के कनेक्शन भी काटे जाएंगे ट्रांस हिंडन, अफजल खान। जिले में लंबे समय से बिजली बिल न चुकाने वाले उपभोक्ताओं से विद्युत निगम बकाया बिल तीन माह के अंदर वसूलेगा। इसके लिए विद्युत निगम ने बिल जमा न करने वाले उपभोक्ताओं की सूची तैयार कर ली है। इसमें 73 हजार उपभोक्ताओं को शामिल किया गया है। इन उपभोक्ताओं को नोटिस भेजने की तैयारी की जा रही है। जिले के तीनों जोन में 72,928 उपभोक्ता ऐसे हैं, जिन पर बिल बकाया है। इनमें 67,977 उपभोक्ताओं पर एक साल या इससे अधिक अवधि का बकाया है, जबकि 4951 उपभोक्ता ऐसे भी हैं, जिन्होंने मीटर लगवाने के बाद से आज तक एक बार भी बिजली बिल का भुगतान नहीं किया है। विद्युत निगम ...