देवघर, दिसम्बर 7 -- देवघर,प्रतिनिधि। अध्यक्ष झारखंड अधिविद्य परिषद रांची के निर्देशानुसार उपायुक्त सह अध्यक्ष परीक्षा चयन समिति देवघर की अध्यक्षता में वर्ष 2026 में आयोजित होने वाली वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट (कला,विज्ञान एवं वाणिज्य)परीक्षा 2026 के परीक्षा केंद्रों तथा मूल्यांकन केंद्रों के निर्धारण के लिए बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें दो प्रस्ताव पारित कर झारखंड अधिविद्य परिषद रांची को प्रेषित की गई थी। प्रस्ताव संख्या एक के अनुसार वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2026 में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 23010 का 20 प्रतिशत कुल 4604 के लिए एवं कुल 27614 परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र निर्धारित किया गया। वहीं प्रस्ताव संख्या दो के अनुसार वार्षिक इंटरमीडिएट परीक्षा 2026 में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या कला संक...