जमशेदपुर, अप्रैल 9 -- जिला शिक्षा अधीक्षक और जिला शिक्षा पदाधिकारी की ओर से पूर्वी सिंहभूम के 78 निजी स्कूलों को फीस वृद्धि एवं तीन साल की ऑडिट रिपोर्ट जमा करने को लेकर भेजे गए पत्र पर अब भी स्कूल गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं। शिक्षा विभाग ने इन स्कूलों से 3 साल में की गई फीस वृद्धि का ब्रेकअप मांगा था। 3 अप्रैल को ही इन स्कूलों को फीस वृद्धि का आंकड़ा ऑडिट रिपोर्ट के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में जमा करना था। स्कूलों की मनमानी का आलम यह है कि तीन अप्रैल तक सिर्फ 24 स्कूलों ने अपनी ऑडिट रिपोर्ट शिक्षा विभाग को सौंपी थी। उस समय स्कूलों में पर्व-त्योहारों का हवाला देकर रिपोर्ट नहीं दे पाने की बात कही थी। 3 अप्रैल के बाद शिक्षा विभाग ने तीन दिन यानी छह अप्रैल तक की मोहलत देते हुए स्कूलों को रिपोर्ट देने को कहा था, लेकिन मंगलवार यानी आठ...