हापुड़, मई 25 -- हापुड़, सात साल बाद जनपद हापुड़ में सर्किल रेट बढ़ाने की कवायद तेज हो गई है। लेकिन सात साल बाद भी मेरठ से प्रयागराज जाने वाले गंगा एक्सप्रेस-वे के आसपास वाले करीब 60 से 70 गांवों में सर्किल रेट नहीं बढ़ाए जाएंगे। डीएम द्वारा प्रस्तावित सर्किल रेट की सूची में इन गांवों को दूर रखा गया है। इससे करीब 1.20 लाख किसान प्रभावित हो सकते है। भूमि अधिग्रहण के समय किसानों को मुआवजे में नुकसान हो सकता है। मेरठ से प्रयागराज जाने वाला गंगा एक्सप्रेस-वे जनपद हापुड़ के 29 गांवों से होकर निकल रहा है। इस एक्सप्रेस-वे में करीब 4200 किसानों की 385 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया गया था। इन किसानों को सरकार ने 780 करोड़ का मुआवजा दिया था। जबकि गंगा एक्सप्रेस-वे के किनारे ही औद्योगिक गलियारा बसाया जा रहा है। ऐसे में गंगा एक्सप्रेस-वे के इन गांवों की त...