चाईबासा, अगस्त 21 -- चाईबासा, संवाददाता। जिले में बालू की कमी जल्द दूर होगी। अवैध कारोबार पर शीघ्र अंकुश लगेगा। राज्य में बालू घाटों की नीलामी की प्रक्रिया शीघ्र शुरू होने जा रही है। पश्चिमी सिंहभूम में भी 7 बालू घाटों की नीलामी की तैयारी शुरू हो गयी है। सितंबर माह में बालू घाटों की नीलामी होगी। जिला खनन पदाधिकारी मेघलाल टुडू ने बताया कि जिले में सभी 7 बालू घाटों की एक यूनिट बना कर ई-नीलामी होगी, यानि सभी सात बालू घाटों को कोई एक ही व्यक्ति ले सकेगा। इसके लिए रिजर्व प्राइज लगभग 40 करोड़ रूपये होगा। इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार खान एवं भूतत्व विभाग ने इसके लिए सभी जिलों को मॉडल टेंडर डॉक्यूमेंट भेज दिया है। इसके आधार पर ही जिलों में ई-ऑक्शन की प्रक्रिया पूरी करानी है। मॉडल टेंडर डॉक्यूमेंट के अनुसार, बोली लगान...