बिहारशरीफ, नवम्बर 22 -- 10 प्रतिशत से कम ई-केवाईसी करने पर हुई कार्रवाई सभी मनरेगा जॉब कार्डधारियों का ई-केवाईसी अनिवार्य बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। जिले के सात पंचायत रोजगार सेवकों (पीआरएस) का वेतन बंद कर दिया गया है। मनरेगा मजदूरों का 10 फीसदी से कम ई-केवाईसी कराने पर डीडीसी श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर ने कार्रवाई की है। डीडीसी ने पीआरएस व सभी पीओ को 30 नवंबर तक सौ प्रतिशत ई-केवाईसी पूरा करने का आदेश दिया है। 10 प्रतिशत से भी कम ई-केवाईसी पूरा करने में हरनौत के ओम प्रकाश नारायण, ललन कुमार, सुनीता कुमारी, एकंगसराय के टुनटुन कुमार, दीपक कुमार सिन्हा, प्रियंका सिन्हा और बिहारशरीफ के अशोक कुमार शामिल हैं। इन सभी से स्पष्टीकरण मांगा गया है और अगले आदेश तक वेतन निकासी पर रोक लगा दी गई है। कमजोर प्रदर्शन पर हरनौत, बिन्द, राजगीर और कतरीसराय के प्रख...