हाजीपुर, फरवरी 1 -- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित इंटरमीडिएट सैद्धांतिक वार्षिक परीक्षा 2025 एक फरवरी से 69 केंद्रों पर शुरू हो रही है। परीक्षा में कुल 4,140 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इस बार छात्रों से छात्राओं की संख्या अधिक है। कला, विज्ञान व कॉमर्स संकाय में जिले भर से छात्रों की संख्या 22,970 हैं वहीं छात्राओं की संख्या 24,170 है। साइंस संकाय में सबसे अधिक 26,970 परीक्षार्थी शामिल होंगे। वहीं कला संकाय में कुल 19,294 व कॉमर्स में 886 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। वोकेशनल कोर्स में परीक्षार्थियों की संख्या नगण्य है। छात्र व छात्राओं के लिए अलग-अलग परीक्षा केंद्र बनाया गया है। महुआ 14 और महनार में 4 केवल छात्राओं का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। वहीं हाजीपुर अनुमंडल में 35 छात्र और छात्राओं के 16 अलग-अलग परीक्षा केंद...