बेगुसराय, जुलाई 19 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। अब जिले के सभी 683 प्राइमरी स्कूलों में भी प्रधान शिक्षक होंगे। स्कूलों में पहले की अपेक्षा अब शैक्षणिक व्यवस्था और ज्यादा सुदृढ होगी। स्कूलों में प्रधान शिक्षकों की नियुक्ति व पदस्थापन को लेकर शिक्षा विभाग की ओर से कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस बाबत जिला शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार की ओर से पत्र जारी कर प्रखंड शिक्षा अधिकारियों व संबंधित अभ्यर्थियों को निर्देश जारी किया गया है। पत्र में उन्होंने कहा है कि बिहार लोक सेवा आयोग पटना की ओर से अनुशंसित व काउंसिलिंग में सफल प्रधान शिक्षक की नियुक्ति व पदस्थापन के लिए आवंटित विद्यालयों में 21 जुलाई से 26 जुलाई तक योगदान के लिए समय दिया गया है। ऐसे में प्रखंड शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि वे जिला कार्यक्रम स्थापना शाखा से औपबंधिक नियुक्ति पत्र, ...