अमरोहा, नवम्बर 26 -- अमरोहा, संवाददाता। पांच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की आयुष्मान भारत योजना के तहत सूचीबद्ध अस्पतालों में जिले के 68 हजार से ज्यादा लाभार्थियों का इलाज किया गया है। प्रदेश के अन्य जिलों के मुकाबले अमरोहा में योजना की प्रगति बेहतर है। सूचीबद्ध देशभर के अस्पतालों में अब तक जिले के कुल 68664 लाभार्थियों का इलाज किया गया है। इस उपलब्धि के साथ जिला प्रदेश में सातवें और मंडल में पहले स्थान पर है। गौरतलब है कि जिला अस्पताल, सात सीएचसी, आठ सरकारी व 19 निजी अस्पतालों समेत कुल 27 अस्पताल योजना में सूचीबद्ध हैं। जिले में अब तक कुल 460459 लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बने हैं। सीएमओ डॉ.सत्यपाल सिंह ने बताया कि योजना के सात वर्ष पूरे होने पर लाभार्थियों की सुविधा के लिए कई सेवाओं की डिजीटल शुरुआत की गई है। आयुष्मान सारथी ऐप से लाभार...