गोपालगंज, फरवरी 23 -- - डीएम ने लोगों से छिड़काव कराने व कालाजार का लक्षण दिखने पर जांच व इलाज कराने की अपील की - अप्रैल के मध्य तक जिले के चिह्नित गांवों में होगा दवा का छिड़काव, साठ दिनों तक चलेगा अभियान गोपालगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। गोपालगंज जिले में कालाजार के नियंत्रण एवं बचाव के लिए चिह्नित गांवों में दवा का छिड़काव कराया जा रहा है। छिड़काव अप्रैल के मध्य तक चलेगा। डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने लोगों से अपील की है कि कालाजार एवं पीकेडीएल के संभावित लक्षण दिखने पर अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर समय पर जांच एवं उपचार कराएं। छिड़काव कर्मियों को सहयोग करते हुए सभी अपने कमरों और गौशालाओं में छिड़काव निश्चित रूप से कराएं। गोपालगंज जिले में कालाजार प्रभावित 14 प्रखंडों के 114 गांव और आठ वार्डों को दवा के छिड़काव के लिए चिह्नित किया गया है...