पाकुड़, नवम्बर 13 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। भारत सरकार की केन्द्र प्रायोजित प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अधीन जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान नई योजना एवं प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना सामूहिक दुर्घटना बीमा योजना से संबंधित जिला स्तरीय समिति की बैठक उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में उपायुक्त ने प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के विभिन्न घटकों की समीक्षा की गई। समिति द्वारा एक बायोफ्लॉक तालाब निर्माण योजना हेतु एक लाभुक को स्वीकृति प्रदान की गई। साथ ही, प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना सामूहिक दुर्घटना बीमा योजना के तहत जिले के कुल 6688 मत्स्य पालकों को दुर्घटना बीमा के लिए अनुमोदन प्रदान किया गया। उपायुक्त ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य मत्स्य पालन क्षेत्र में सतत विकास सुनिश्च...