चंदौली, फरवरी 8 -- चंदौली, संवाददाता। ग्रामीणों को शहर और तहसीलों की राह नहीं पकड़नी पड़े। इसके लिए ग्राम पंचायतों में ही जनसुविधा केंद्र की तरह सुविधा उपलब्ध कराने को ग्राम पंचायत भवनों को अपडेट कर सचिवालय बनाया जा रहा है। लेकिन जिले में 66 ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन ही नहीं बना है। इससे इन ग्राम पंचायतों में किराए के भवन में सचिवालय बनाकर काम चलाया जा रहा है। इससे इन ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों को सुविधा नहीं मिल पाती है। जहां पंचायत भवन बने भी हैं तो वहां भी सुविधाओं का अभाव है। इससे ग्रामीण आय, जाति, निवास, दिव्यांग प्रमाण पत्र सहित अन्य अभिलेखों के लिए ग्रामीण एवं लाभार्थी तहसीलों का चक्कर काटने को विवश रहते हैं। इससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। प्रदेश सरकार सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पाने के लिए सभ...