गया, अक्टूबर 13 -- गया जिले में 10 विधानसभा में दूसरे चरण में 11 नवबंर को चुनाव होगा। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने कई स्तर पर तैयारी कर रही है। जिले के सभी विधानसभा के लिए कुल 3866 बूथ बनाया गया है। जिसमें 657 बूथों पर शाम 4 बजे तक ही मतदान संपन्न होगा। जिलाधिकारी शशांक शुभांकर ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि नक्सल प्रभावित और अति संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा कारणों से मतदान का समय सीमित रखा गया है। बताया कि इमामगंज के 7 बूथों पर शाम 3 बजे तक और 354 बूथों पर शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी। इसी तरह गुरुआ के 12 बूथों, शेरघाटी के 48 बूथों, बाराचट्टी के 36 बूथों और बोधगया के 200 बूथों पर शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी। बोधगया के 106 बूथों पर शाम 5 बजे तक मतदान संपन्न कराया जाएगा। शेष 3096 बूथों पर सुबह 7 बजे...