बक्सर, अप्रैल 18 -- पेज पांच की लीड के साथ --------- बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत 19 अप्रैल यानी आज जिले के अलग-अलग पंचायतों के 65 अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति टोलों में विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसमें सिमरी के 09, ब्रह्मपुर के 08, नावानगर के 08, चौगाईं के 02, डुमरांव के 07, केसठ के 01, बक्सर के 07, राजपुर के 09, इटाढ़ी के 07, चौसा के 05 और चक्की के 02 अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति टोलों में विशेष शिविर का आयोजन होगा। इसके बाद आगामी 26 अप्रैल को अन्य पंचायतों के अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति टोलों में विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिला कल्याण अधिकारी ने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति को विभिन्न विभागों के लोकल्याणकारी व आधारभूत संरचनात्मक सभी योजनाओं से इ...