खगडि़या, जुलाई 16 -- खगड़िया। नगर संवाददाता बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत वित्तीय वर्ष-2024-25 के चयनित एवं प्रशिक्षण प्राप्त 643 लाभार्थियों के बीच प्रथम किस्त की तीन करोड़ 81 लाख 50 हजार की राशि खाते में हस्तांतरित की गई। जिला उद्योग केन्द्र में वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से संबंधित लाभार्थियों के बीच वितरण समारोह कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया। जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक परिधि विदिशा ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान उद्योग मंत्री व विभाग के अपर मुख्य सचिव उद्यर्मियों को संबोधित किया। इस दौरान अपने संबोधन में मंत्री ने कहा कि सभी लाभुक अपने उद्यम/ इंटरप्राइज को सफलतापूर्वक चलाएंगे एवं राशि का सही उपयोग करेंगे। कोई भी कठिनाई हो तो बिना संकोच के जिला उद्योग केन्द्र के पदाधिकारी एवं जिला के संरचना से संपर्क करेंगे। जिनके माध्यम ...