कोडरमा, जून 22 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शिक्षा और प्रतिभा को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से डीके ट्रस्ट एवं एजुकेशनिस्ट फोरम के संयुक्त तत्वावधान में प्रतिभा सम्मान समारोह एवं शैक्षिक उन्नयन कार्यक्रम का भव्य आयोजन रविवार को शिव वाटिका, झुमरी तिलैया में किया गया। कार्यक्रम में जिले के विभिन्न प्रखंडों से चयनित 63 मेधावी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र, पौधा एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य कुमार अश्विनी अमिताभ एवं विशिष्ट अतिथि पुलिस उपाधीक्षक दिवाकर कुमार को शॉल व पौधा देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित छात्र झुमरी तिलैया, कोडरमा, चंदवारा, जयनगर, मरकच्चो एवं सतगावां प्रखंडों से थे, जिन्होंने मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में जिला टॉप-10 में स्थान हासिल किया था। कार्यक्रम के ...