साहिबगंज, दिसम्बर 11 -- मंडरो। जिला शिक्षा अधीक्षक के निर्देश पर जिले के कुल 628 विद्यालयों का रोकड़बही का अंकेक्षण 10 दिसंबर से शुरू होगा। इसके लिए जिला शिक्षा अधीक्षक कुमार हर्ष ने पत्र जारी कर सभी विद्यालयों को अवगत करा दिया है। मंडरो प्रखंड के कुल 41 विद्यालयों का रोकड़बही का अंकेक्षण 12 दिसंबर से होगा वित्तीय वर्ष 2020-21 से नवंबर 2025 तक का अंकेक्षण किया जाएगा । अंकेक्षण केलिए जिले के सभी प्रखंडों का तिथि निर्धारित कर दिया गया है । इसके तहत बरहरवा व तालझारी प्रखंड का 10 दिसंबर को , पतना व उधवा प्रखंड का 11 दिसंबर को , मंडरो व राजमहल का 12 दिसंबर को , बरहेट व पतना प्रखंड का 13 दिसंबर को एवं साहिबगंज प्रखंड का 15 दिसंबर को अंकेक्षण होगा। संबंधित विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक को अवगत कराते हुए रोकड़ पंजी , बैंक स्टेटमेंट एवं संबंधित अ...