भागलपुर, मई 30 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले जिले के पांच शिक्षकों को अप्रैल का टीचर ऑफ द मंथ अवार्ड मिला है। ये शिक्षक विद्यालयों में बच्चों को रचनात्मक तरीके से पढ़ाने के साथ-साथ अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा भी प्रदान कर रहे हैं। शिक्षा विभाग की ओर से गुरुवार को जारी सूची में राज्य के कुल 61 शिक्षकों को यह सम्मान मिला है। इसमें भागलपुर के पांच शिक्षक विशेष रूप से सराहे गए हैं। इनमें जगदीशपुर के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय बीएमसी पुरैनी के मो सारिक अनवर, पीरपैंती के मध्य विद्यालय दखली टोला के ओम प्रकाश, सुल्तानगंज के मध्य विद्यालय धांधी के अनुराग तिवारी, शाहकुंड के प्राथमिक विद्यालय हाजीपुर दक्षिण टोला के मोहम्मद अरशद अंसारी और इस्माईलपुर के मध्य विद्यालय मोती टोला के गौतम कु...