धनबाद, जनवरी 30 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता सरकारी स्कूलों में आठवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के लिए गुरुवार को प्री बोर्ड परीक्षा का आयोजन हुआ। पहली पाली सुबह 9.15 बजे से 12.30 बजे तक व दूसरी पाली एक बजे से 4.15 बजे तक परीक्षा ली गई। प्री बोर्ड परीक्षा में लगभग 25 हजार छात्र-छात्राएं शामिल हुए। प्री बोर्ड परीक्षा को लेकर छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह था। जिला व प्रखंड स्तरीय टीम ने स्कूलों का अनुश्रवण किया। वहीं दूसरी ओर प्रयास कार्यक्रम के तहत राजकीयकृत मध्य विद्यालय दुर्गा मंदिर के हेडमास्टर दिलीप कुमार कर्ण व वरीय शिक्षक राजकुमार वर्मा ने चार बच्चों को खोजकर प्री बोर्ड परीक्षा में शामिल कराया। दिलीप कर्ण ने बताया कि छात्र उत्तम हाड़ी को परीक्षा में शामिल कराना किसी चुनौती से कम नहीं था, परंतु उनके दृढ़ संकल्प से उन्हें सफलता मिली। दोनों ...