सिमडेगा, मई 31 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। जिले के सभी कोटि के स्कूलो में नामांकित छात्रों का अपार आईडी बनाया जा रहा है। हालांकि पिछले दो तीन महीने से अपार आईडी का निर्माण कार्य बंद है। बताया गया कि अपार आईडी छात्रों का एक डिजिटल पहचान है। जिसमें छात्रों के शैक्षणिक रिकॉर्ड का संग्रह होगा। अपार कार्ड से छात्रों का नामांकन की भी सुविधा मिलती है। इसके अलावे छात्रों का नामांकन किस स्कूल में है इसकी जानकारी भी तुरंत एक क्लिक में मिलती है। जिसे चयन प्रकिया में पारदर्शिता आती है। इसके अलावे अपार कार्ड में छात्र अपने शैक्षणिक रिकॉर्ड जैसे मार्कशीट, प्रमाण पत्र, डिग्री आदि कागजात को संग्रहित कर सकते है। बताया गया कि जिले में क्लास केजी से लेकर 12वीं तक लगभग एक लाख 25 हजार बच्चें नामांकित है। जिसमें लगभग 60 प्रतिशत छात्रों का अपार आईडी बंन चुका है...