गुड़गांव, फरवरी 15 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो रही हैं। जिले में 60 से अधिक परीक्षा केद्रों पर सीबीएसई की परीक्षा होगी। इसमें 16 हजार से अधिक छात्र परीक्षा देंगे। स्कूल प्रिंसिपलों का कहना कि सीबीएसई की गाइडलाइन को अभिभावक के साथ भी शेयर किया गया है। इसमें बताया गया है कि सभी छात्र ड्रेस कोड में ही केंद्र पर पहुंचे। शनिवार को पहला पेपर कक्षा दस का इंग्लिश का होगा। परीक्षा को लेकर सीबीएसई की ओर से सभी तैयारी कर ली गई हैं। सीबीएसई की जिला कोऑर्डिनेटर की परीक्षा से पहले बैठक हुई। उन्होंने सभी परीक्षा केंद्र प्रभारी को जरूरी निर्देश दिए। परीक्षा का समय सुबह साढ़े दस से दोपहर डेढ़ बजे तक का रहेगा। स्कूल शिक्षकों की ओर से छात्रों को निर्देशित किया गया है कि वह समय से पहले ही परीक्षा सेंटर पर ...