आजमगढ़, अगस्त 3 -- आजमगढ़, संवाददाता। जनपद के करीब 6.86 लाख किसानों को शनिवार को पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त मिली। एक सप्ताह पूर्व किसानों के डाटा को कृषि विभाग ने लॉक किया था। जनपद के किसानों के खाता में करीब 137.31 करोड़ रुपये पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से किसान सम्मान निधि जारी की। किसानों के बैंक खाता से दो-दो हजार रुपये पहुंचने का मैसेज मिलने लगा। कृषि विभाग में किसान सम्मान निधि की 20 वीं किस्त के लिए 20 दिन से तैयारी चल रही थी। किसानों के डाटा को अपडेट किया जा रहा है। एक सप्ताह पूर्व डॉटा को लॉक कर दिया था। इसके बाद पोर्टल बंद हो गया था। जनपद में 6.86 लाख से अधिक किसानों के डाटा को पोर्टल पर लाक किया गया है। जैसे-जैसे किसान ईकेवाईसी कराते जा रहे हैं, वैसे-वैसे पोर्टल भी अपडेट हो रहा है। इससे किसानों की संख...