बहराइच, फरवरी 24 -- जिले के सभी ब्लॉक क्षेत्रों में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का किसानों को दिखाया गया सजीव प्रसारण विशेषज्ञों ने किसानों को दी बेहतर खेती करने की जानकारी बहराइच, संवाददाता। जिले के 6 लाख 18 हजार से अधिक किसानों के खाते में सोमवार को 19वीं किस्त के रूप में 124 करोड़ रुपए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत धनराशि भेजी गई है। इस मौके पर कृषि विज्ञान केंद्र बहराइच व नानपारा के अलावा सभी विकास खंडों में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भागलपुर बिहार में आयोजित प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया। कृषि विज्ञानं केंद्र बहराइच में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिला उपाध्यक्ष रणविजय सिंह ने किसानों को केंद्र सरकार की ओर से किसानों के हित में चलाई जा रही योजनाओं की दी। कहा कि योजनाओं...