बिहारशरीफ, सितम्बर 16 -- जिले के 6 प्रखंडों ने नहीं भेजी है नाइट ब्लड सर्वे रिपोर्ट मिली चेतावनी, इस सप्ताह भेजनी होगी पूरी जांच रिपोर्ट 20 से 31 अगस्त तक चलाया गया था गिरियक छोड़ अन्य 19 प्रखंडों में अभियान सरमेरा में 900 समेत 11 हजार 100 ब्लड सैंपल लिया गया है जांच के लिए निगेटिव सैंपल का 10 फीसद स्लाइड क्रॉस चेक के लिए भेजा जाएगा पटना बिहारशरीफ, निज संवाददाता। राजगीर, हरनौत, परवलपुर, थरथरी, कतरीसराय व रहुई समेत छह प्रखंडों ने मंगलवार तक नाइट ब्लड सर्वे जिला मुख्यालय को नहीं भेजी है। इसके लिए वहां के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को चेतावनी दी गयी है। उन्हें हर हाल में इस सप्ताह पूरी जांच रिपोर्ट भेजनी होगी। गैर संचारी रोग नियंत्री पदाधिकारी डॉ. राम मोहन सहाय ने बताया कि जिला में गिरियक प्रखंड को छोड़ अन्य 19 प्रखंडों में 20 से 31 अगस्त तक अ...