अररिया, सितम्बर 22 -- अभी भी अररिया जिले के 861 टैब सक्रिय नहीं, विभाग की हो रही किरकिरी टैब में सिम लगाकर सक्रिय करने और ई शिक्षाकोष एप पर अपडेट करने का मिला था निर्देश। डीईओ ने की कार्रवाई, जिले में मचा हड़कंप। आनन-फानन में कई प्रधानाध्यापकों ने टैब को एक्टिवेट करना किया शुरू अररिया, वरीय संवाददाता बार-बार निर्देश के बावजूद विभाग से मिले टैब को एक्टिवेट नहीं करने के मामले में डीईओ संजय कुमार ने बड़ी कार्रवाई है। मामले को गंभीरता से लेते हुए डीईओ ने जिले के विभिन्न विद्यालयों के 593 हेडमास्टरों का सितंबर का वेतन स्थगित कर दिया है। पहली बार ऐसा हुआ कि एक साथ इतने एचएम पर कार्रवाई की गयी है। इन हेडमास्टरों पर 861 टैब सक्रिय नहीं का आरोप है। डीईओ संजय कुमार ने बताया कि विद्यालयों को विभाग से उपलब्ध कराए गए टैब को सिम लगाकर सक्रिय करने और ई शि...