अमरोहा, दिसम्बर 3 -- एकेके इंटर कॉलेज में मंगलवार को जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें जिले के 58 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने 118 मॉडल प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं में विज्ञान को प्रति जागरूकता उत्पन्न करना था। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि शिक्षक विधायक डा. हरि सिंह ढिल्लों तथा विशिष्ट अतिथि डीआईओएस डा. प्रवेश कुमार ने चयनित छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया। राणा सिंह मेमोरियल सिख इंटर कॉलेज के लविश कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि श्री गांधी विद्यालय इंटर कालेज धनौरा के राजन द्वितीय स्थान पर रहे। एएसएम एकेडमी अमरोहा के आदिति सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। राणा सिंह मेमोरियल सिख इंटर कॉलेज के वाशुदेव राणा व वनशिका को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त 10 प्रत...